Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना काल में साइकिल चला कर स्वस्थ तन स्वस्थ मन का सन्देश...

कोरोना काल में साइकिल चला कर स्वस्थ तन स्वस्थ मन का सन्देश देता लखनऊ का Fairies Group

लखनऊ: आप ने परियों (Fairies Group) की कहानी अपने बचपन में कभी न कभी तो ज़रूर सुनी होगी लेकिन आज हम आपके सामने लेकर आ रहे है ऐसी परियों की कहानी जो रात को नहीं बल्कि हर सुबह अपनी अपनी साइकिलो पर निकल जाती है लखनऊ की सड़कों को नापने। जी हाँ आप सही सुन रहे है हम बात कर रहे है लखनऊ की महिलों के Fairies Group की जो कोरोना काल में घर से बाहर निकल कर कोरोना के खिलाफ मानसिक तौर पर एक जंग लड़ने के लिए बनाया गया था लेकिन वह आज भी लोगो को प्रेरित कर रहा है। लखनऊ की शालिनी श्रीवास्तव के साथ उनकी महिला मित्रों ने यह ग्रुप बना कर रोज़ाना साइकिल चला कर स्वस्थ तन स्वस्थ मन का संकल्प लिया। Fairies ग्रुप में शालिनी श्रीवास्तव, माया यादव,नीलम शुक्ल, नम्रता चौहान, रश्मि सिंह, दीप्ति पंकज अग्रवाल, शालू रस्तोगी आदि शामिल है।

यह भी पढ़े: https://News Trendz Presents Picture of the Day

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular