लखनऊ: लखनऊ इंदिरा नगर आम्रपाली मार्केट के ट्रांसफार्मर में लगी आग। यूनिवर्सल बुक के सामने ही ट्रांसफार्मर है आसपास ठेले भी लगे रहते हैं अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की बगल में ही ठेला लगा रहता है लेकिन आग लगते ही सब इधर से उधरहो गए । राजधानी लखनऊ में लगातार आग लगने सिलसिला जारी है। कल भी गाजीपुर थाना क्षेत्र में लेखराज खजाना में और सेक्टर 20 में लगी थी आग। हर रोज कहीं ना कहीं आग लगने की वीडियो तस्वीर वायरल रहती है।
यह भी पढ़े: http://लखनऊ: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला कुलदीप सिंह चौहान हुआ गिरफ्तार