फतेहाबाद: प्रदेश में बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा के केस को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशों के बावजूद रविवार को भी फतेहाबाद में फ्लू क्लीनिक नहीं खोला गया। रविवार को नागरिक अस्पताल में किसी भी मरीज की ओपीडी नहीं हुई। केवल आपातकालीन सेवाएं ही चलती रहीं। वहीं इस संक्रमण से संंबंधित किसी भी प्रकार की सैंपलिंग की व्यवस्था भी नागरिक अस्पताल में आरंभ नहीं की गई है और फ्लू क्लीनिक भी खाली नजर आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दिनों नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवाने आ रहे मरीजों में 30 फीसदी मरीज खांसी व जुकाम के आ रहे हैं। विभाग के अनुसार बदलते मौसम के कारण अक्सर लोग खांसी व जुकाम के शिकार हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ