सीबीआई (CBI) के प्रवक्ता आर. के गौड़ ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि आरोपियों ने बाजरे के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की।
लखनऊ: CBI ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार की घटना की जांच अपने हाथ में ले ली है और इस संबंध में FIR दर्ज कर ली है। युवती की बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि CBI ने रविवार सुबह IPC की सामूहिक बलात्कार और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। इससे पहले मृतका के भाई की शिकायत पर हाथरस जिले के चंदपा थाने में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाथरस मामले में एक केस दर्ज किया। pic.twitter.com/6MwvYEeRmy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2020
CBI के प्रवक्ता आर. के गौड़ ने कहा कि ‘‘शिकायतकर्ता ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि आरोपियों ने बाजरे के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर और उसके बाद भारत सरकार की अधिसूचना के बाद सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए CBI ने एक दल का गठन किया है।
https://newstrendz.co.in/uk/uttarakhand-saira-banu-joins-bjp-challenging-triple-talaq/
कथित सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी। अभी तक हाथरस कांड की जांच एसआईटी कर रही थी। हाल ही में इस जांच को पूरा करने के लिए यूपी सरकार ने 10 दिनों का और वक्त दे दिया था, ताकि सच सामने आ सके। माना जा रहा था कि इस मामले में लगातार बढ़ते पेच की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया, लेकिन अब ये मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है।
यह भी पढ़े: http://PM Modi ने लांच की ‘स्वामित्व योजना’: लोगो को बांटे संपत्ति कार्ड, भारत बनेगा आत्मनिर्भर