कानपुर: कानपुर में हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा ने ट्रेन के आगे की आत्महत्या की। निलंबन से पहले 112 में तैनात था हेड कांस्टेबल। बताया जा रहा है 6 माह से लाइन हाजिर था सिपाही। सरकारी असलहे से फायर करने में था लाइन हाजिर। बता दें पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के शांति नगर का है।
यह भी पढ़े: नाबालिग की हत्या के दोषी पांच लोगों को आजीवन कारावास