Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबस्ती में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ट्रेलर में घुसी, पांच लोगों...

बस्ती में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ट्रेलर में घुसी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

बस्ती: फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के खजौला पुलिस चौकी के निकट तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक़्कर इतनी भयावह थी कि कार में सवार जल निगम प्रयागराज में तैनात अवर अभियंता, उनकी मां, बेटा, बेटी, पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के ढोढ़ई गांव के निवासी थे। मौके पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, मुंडेरवा थाने की पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली लेन में सड़क के किनारे पटरी पर एक ट्रेलर यूके-06/पीबी-7460 खड़ा था। बताया जा रहा है कि किसी दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे खड़ा कराया था। रात देर शाम करीब 07.40 बजे लखनऊ की तरफ से काफी तेज रफ्तार से पहुंची कार यूपी-32/एलबी-2894 पीछे से ट्रेलर में आ घुसी।

रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार का आधा से ज्यादा हिस्सा ट्रेलर के अंदर घुस गया था। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज खजौला ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह कार में फंसी दो महिलाओं, दो युवक और एक करीब 15 वर्षीया किशोरी समेत पांच लोगों को बाहर निकलवाया। जिसमें दो महिलाओं, एक युवक और किशोरी की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल करीब 20 वर्षीय युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में लखनऊ में तैनात अवर अभियंता विनोद कुमार (38), नीलम (34) पत्नी विनोद, खुशबू (15) पुत्री विनोद, एहसास (19) पुत्र विनोद और विनोद की 65 वर्षीया मां सुरसती देवी शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि कार की गति काफी ज्यादा बताई जा रही है

यह भी पढ़े: अयोध्या में सरयू के तट पर जलाए गए इतने दीप, PM Modi के साथ CM Yogi भी रहे मौजूद

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular