लखनऊ: गोमतीनगर के रिवरफ्रंट पर प्रवेश टिकट में हो रही बड़ी हेराफेरी। रिवरफ्रंट पर प्रवेश करने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया के टिकट पर रिवरफ्रंट की मोहर लगा कर हो रही है पैसों की वसूली। टिकट डॉ राममनोहर लोहिया का प्रवेश रिवरफ्रंट में हो रहा है। रिवरफ्रंट का टेंडर खत्म हो जाने के बाद भी हो रही है फर्जी से तरह से वसूली। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे। रिवरफ्रंट का दुकानों से लेकर टिकट का टेंडर समाप्त हो चुका है जिसके बाद भी रिवरफ्रंट पर राम मनोहर लोहिया के टिकट पर रिवर फ्रंट की मोहर लगाकर हो रही है वसूली। सबसे बड़ी बात तो ये है कि जब टेण्डर खत्म हो गया है तो टिकट के पैसे किस के पास जा रहे है। प्राधिकरण के नाक के नीचे इतना बड़ा खेल हो रहा है और अधिकारी बने हुए है अनजान। किसके संरक्षण में आखिर हो है टिकट में खेल। गोमतीनगर के रिवरफ्रंट का मामला।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद में CM योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई, तत्कालीन DM गाजियाबाद निधि केसरवानी निलंबित