अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद: थाना जसराना पुलिस टीम ने मंगलवार की रात में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार व उपकरण बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा है।

क्षेत्राधिकारी जसराना अनिमेश कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद में अवैध शस्त्र की बिक्री एवं उसके निर्माण को रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष जसराना सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें नगला शादी मोड़ से लोधेश्वर मंदिर के पीछे बन्द पड़ी मैदा फैक्ट्री से अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) संचालित होने की सूचना मिली।

इस सूचना पर थाना पुलिस टीम ने छापेमार कार्यवाही की तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त सर्वेश बघेल पुत्र रक्षपाल सिहं निवासी कटरई थाना जसराना को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से छह तमंचा, एक पैनिया, दो अध बने तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस, 2 खोका कारतूस व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के उपकरण बरामद किए हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम जांच कर सख्त कार्यवाही करेगी। गिरफ्तार अभियुक्त से यही भी पूछा जायेगा कि किन-किन लोगों को हथियार बेचे गए।

यह भी पढ़े: भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए पूर्वांचल को मथेंगे CM योगी