Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ पुलिस ने तीन शातिर ठग किए गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने तीन शातिर ठग किए गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर कमिश्ररेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) सैय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अमित कुमावत एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 065/2024 पारा 420/406/411 भादवि थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बंधित अभियुक्त ।. आलोक कुमार कोरी उर्फ भोले पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम पूरे पाण्डेय थाना लौलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 28 वर्ष 2. सूरज सिंह उर्फ छोटू पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पूराचान्द थाना औरास जनपद उन्नाव उम्र करीच 28 वर्ष हालपता- सेक्टर 4C, वृदांवन थाना पी. जी. आई जनपद लखनऊ 3. स्वपनिल सिंह उर्फ विशाल सिंह पुत्र धमेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पूराचान्द थाना औरास जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष हाल पता लोंगाखेडा काल्विन पब्लिक स्कूल के पास तेलीबाग थाना पी.जी. आई जनपद लखनऊ को मुखविर की सूचना पर म्वारी चौराहा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 अदद बैंक ATM कार्ड व रुपये 1,02600/- (एक लाख दो हजार छ: सौ रूपये) व 01 अदद हुन्डई इयान कार संख्या UP35AU5104 रंग सफेद बरामद की गयी।

अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आवेदिका श्रीमती मीनाक्षी चन्द्रन पत्नी श्री पी० एम० चन्द्रन नि0 2/338 विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा दिनांक 07.02.2024 को थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 04.02.2024 को दिन में आवेदिका के पती पी० एम० चन्द्रा जो पत्रकार पुरम स्थित बैक एटीएम से पैसा निकालने गये थे जहां एटीएम कक्ष में आवेदिका के पति की सहायता के तौर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्य छल से ले लिया गया तथा अपना फर्जी एटीएम कार्ड आवेदिका के पति को थमा कर वहां से फरार हो गया तथा एंव उक्त एटीएम की सहायता से उक्त व्याक्ति द्वारा 14 बार में कुल एक लाख चौदह हजार पांच सौ रूपया अवैध रूप से निकाल लिया गया है। जिसके सम्बंध में दिनांक 07.02.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/2024 धारा 406,420 भादवि बनाम एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा सम्पादित करते हुये मुखबिर की सूचना पर मय पुलिस टीम के 03 नफर अभियुक्त एवं उनके कब्जे से 69 अदद बैंक ATM कार्ड व रुपये 1,02600/- (एक लाख दो हजार छ: सौ रूपये) व (01 अदद हुन्डई इयान कार संख्या UP35AU5104 रंग सफेद बरामद किये गये।

यह भी पढ़े: पुलिस महानिदेशक ने आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में दिये दिशा निर्देश

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular