लखनऊ: जी हां सही सुना आप ने अगर आप भी सड़कों या अपनी कार के अंदर शराब पिने के शौकीन है तो ज़रा सावधान हो जाये। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े अभियान की तैयारी कर ली है। जिसके चलते लखनऊ में सड़क और ठेकों पर शराब, वाइन या बियर (Liquor, Wine or Beer) पीने वालों के खिलाफ दो महीने का अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत एक तरफ शहर के सभी शराब के ठेकों पर सीसीटीवी इंस्टॉल करने की तैयारी है, वहीं कार में शराब पीने वालों पर नियंत्रण के लिए जनता से भी मदद ली जाएगी।
#PoliceCommissionerateLucknow_In_News
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की कड़ी कार्यवाही-
मद्यपान से संबंधित प्राविधानों के उल्लंघन व अपराध नियंत्रण के सम्बधं में चलाया जायेगा विशेष अभियान। #Lkopolice_On_Duty@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @LkoCp @112UttarPradesh pic.twitter.com/PU1mb0Euwz
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) November 7, 2020
लखनऊ में अब कोई भी शख्स सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों की शिकायत इस नंबर 9454401508 पर कर सकता है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग के साथ मिलकर 2 महीने का अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस अभियान की मॉनिटरिंग डीसीपी हेडक्वॉर्टर स्वप्निल ममगाईं को सौंपी गई है। सड़क और ठेकों पर खड़े होकर शराब पीने वालों की शिकायत करने के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है।
वही लखनऊ में इस अभियान को गति देने और प्रभावी तरीके से लागू करवाने के लिए शराब की दुकानों के मालिकों से बात करके दुकानों में सीसीटीवी लगवाए जाएंगे, जिससे शराब की दुकान और उसके आसपास नज़र रखी जा सकेगी। इतना ही नहीं हर थाना क्षेत्र में बॉडी वार्न कैमरे, ब्रीथ एनलाइजर से पुलिसकर्मी शराब ठेकों के आसपास और सड़क पर चेकिंग करेंगे।
यह भी पढ़े:http://Sonu sood: मम्मी से बोल देन- “तेरा बेटा Engineer बन रहा है