फ़िरोज़ाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी (Hanging) लगाने वाली महिला का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस के अनुसार ठारपूठा निवासी (32) पूनम पत्नी पुष्पेंद्र की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी (Hanged) लगने से मौत हो गई उसकी मौत का पता चलते ही मायके वाले आ गए। उसका मायका नगला नथुआ थाना जसराना में है।
मृतका के भाई मानवेंद्र ने बताया पूनम की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी।भाई का आरोप है पुष्पेंद्र के किसी महिला से संबंध है। इस बात को लेकर वह अक्सर पूनम के साथ मारपीट किया करता था। भाई का आरोप है पुष्पेंद्र तथा उसके परिवार के लोगों ने पूनम की मारपीट कर फांसी पर लटका कर हत्या की है। हत्या करने के बाद वह लोग फरार हो गए।घटना की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: 2005 में राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों की जमानत मंजूर