Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसाड़ियों के गोदाम में लगी भीषण आग, 15 लाख रुपये का सामान...

साड़ियों के गोदाम में लगी भीषण आग, 15 लाख रुपये का सामान खाक

अयोध्या: जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित साड़ियों के गोदाम में बृहस्पतिवार रात को 12 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग (Fire) लग गई। हादसे से गोदाम में रखा करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

दुकान संचालक पंकज यादव ने बताया कि अभी दुकान के उद्घाटन की तैयारी की जा रही थी। उद्घाटन के पहले ही गोदाम में अचानक आग (Fire) लग जाने से गोदाम में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया।

शोर मचाने पर आसपास के लोगों द्वारा व पीआरबी पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बीकापुर तहसील और कोतवाली में सूचना देकर शिकायत की गई है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में आग लगाई गई है। आग लगने के कारण गोदाम दुकान की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़े: व्यासजी तहखाने को मिला नया नाम, पांच पहर की आरती का समय तय 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular