Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबुलडोजर के खौफ में मुख्तार अंसारी के करीबी ने खुद ही...

बुलडोजर के खौफ में मुख्तार अंसारी के करीबी ने खुद ही तोड़ डाला अपना अवैध निर्माण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ‘योगी राज’ में बुलडोजर का खौफ साफ़ देखा जा सकता है। मामला लखनऊ का है जहां एक बिल्डर ने बुलडोजर के डर से खुद ही अपना अवैध निर्माण तोड़ दिया। लखनऊ के लालबाग में बाहुबली मुख़्तार अंसारी के करीबी एक बिल्डर के अवैध निर्माण पर एलडीए द्वारा नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलते ही बुलडोजर की कार्रवाई के डर से बिल्डर ने खुद ही अवैध निर्माण को गिरा दिया। दरअसल सपा सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर जिस अवैध बिल्डिंग की नींव पड़ी थी, उसको लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलने से पहले बिल्डर ने खुद ही गिराना शुरू कर दिया है।  वहीं इस मामले में एलडीए वीसी का कहना है कि लालबाग स्थित एक ज़मीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी जिसके बाद इस मामले में करवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया था। एलडीए द्वारा उस अवैध निर्माण को तोड़ा जाता इसके पहले बिल्डर ने खुद ही उस अवैध निर्माण को तुड़वा दिया है।

 

यह भी पढ़े: SUV ने डम्पर को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular