Thursday, April 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के नए DGP बने मुकुल गोयल, कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना...

यूपी के नए DGP बने मुकुल गोयल, कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती

लखनऊ: यूपी के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल ने शुक्रवार को राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना ही प्राथमिकता है। सभी को सुरक्षा का अहसास दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण जनता की मदद के बिना संभव नहीं है। पुलिस को और संवेदनशील बनकर जनता के पास जाना होगा।

डीजीपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी मुकुल गोयल (DGP ) ने कहा कि पांच वर्षों के बाद लखनऊ आया हूं। नए डीजीपी ने कहा कि कई बार छोटे-छोटे अपराधों की अनदेखी बड़ी घटनाओं को जन्म देती है। पुलिसकर्मियों को अधिक संवेदनशील होकर हर छोटी घटना में करवाई का संदेश भी देना होगा। उन्होंने कहा, “मैं चाहूंगा कि अधिकारी फील्ड में जाएं और थाना स्तर पर पीड़ितों की सुनवाई और कार्रवाई की समीक्षा करें।”

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गजियावाला में किया विकास कार्यो का शिलान्यास

RELATED ARTICLES

Most Popular