इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का होगा लोकार्पण : CM योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ के आजमबांध पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में आजमगढ़ पूर्वांचल के विकास का केंद्र बनेगा। 13 नवंबर को राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाएगा। बताया कि आजमगढ़ वासियों को जल्द ही मंदुरी  हवाई अड्डे की सौगात मिलेगी। जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को करीब 2:10 पर आजमबांध में उतरा। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। करीब एक  घंटे तक उन्होंने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य लगभग अंतिम दौर में चल रहा है।  इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने से यहां के लोगों का विकास होगा लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे। इंडस्ट्रियल पार्क भी स्थापित किए जाएंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: भारत ने पाक से व्यापक जनहित के लिए श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र की अनुमति देने को कहा