झांसी: झांसी में अगले महीने से एलएचबी कोचों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। नगरा हाट के मैदान पर 80 एकड़ में बन रहा रेल कोच नवीनीकरण कारखाना तैयार हो चुका है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने इसे रेलवे को सौंप दिया। मौजूदा समय में यहां पर ट्रॉली परीक्षण का काम चल रहा है। वहीं यहां बनाए गए नौ शेडों में लगी मशीनों का आखिरी परीक्षण भी कर लिया गया है। झांसी में 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाने की आधारशिला रखी थी। रेलवे ने नगरा हाट के मैदान में 454 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2020 में काम शुरू कराया। इसके बाद कोरोना काल में यहां काम बंद कर दिया गया और प्रोजेक्ट को तीन साल के लिए टाल दिया गया। मगर कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड ने खुद के खर्च से यहां काम जारी रखा। लगातार दो साल चले निर्माण कार्य के बाद अक्तूबर 2022 में इसका काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद यहां पर मुख्य कारखाना प्रबंधक समेत दस अभियंताओं की तैनाती कर दी गई है ।
यह भी पढ़े: मांगल गीतों के बीच मुख्यमंत्री ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का आनंद