लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह और परिवहन विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई। सीएम न सड़क सुरक्षा से जुड़े वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है? इसी से पता चलता है कि सड़क दुर्घटना की इतनी घटनाएं होती हैं, ये मौतें रोकी जा सकती है। बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 20 फरवरी तक हर जिले में अनवरत प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें परिवहन, स्वास्थ्य, स्कूल, कॉलेज सभी शामिल होंगे। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम करना होंगे।
यह भी पढ़े:https://सड़क सुरक्षा सप्ताह में uttarakhand traffic eyes app के प्रति जनता को किया जायेगा जागरूक