Thursday, July 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या में सरयू के तट पर जलाए गए इतने दीप, PM Modi...

अयोध्या में सरयू के तट पर जलाए गए इतने दीप, PM Modi के साथ CM Yogi भी रहे मौजूद

लखनऊ: अयोध्या में रामलला के मंदिर पहुंचे पीएम (PM) मोदी….रामलला के दर्शन पीएम ने किए दर्शन…. शाम करीब 6 बजे अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की हुई शुरुआत….दीप जलाने के काम में जुटे हजारों वॉलिंटियर्स..अयोध्या में सरयू के तट पर दोनों ओर दीपों को जलाया गया….राम की पैड़ी पर इस बार 9 लाख 51 हजार दीये प्रज्जवलित किए गए..शाम ढलने के साथ ही दीपों की रोशनी से जगमगाने लगे सरयू के घाट….अंधेरे में दीपों की रोशनी से जगमगाई अयोध्या नगरी….राम की पैड़ी पर एक साथ रोशन हुए लाखों दीये… रामकथा पार्क पहुंचे पीएम मोदी….सीएम योगी भी पीएम के साथ रहे मौजूद… पीएम (PM) मोदी ने रामकथा पार्क में राम परिवार की उतारी आरती…..पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ने भी की श्रीराम की आरती

यह भी पढ़े: यूपी को दूसरे हाथी रिजर्व के लिए मिली मंजूरी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular