लखनऊ: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताया है। सीएम योगी ने कहा कि जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है। जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने आगे कहा, ”प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ओम शांति।”
सीएम (CM) योगी ने इस हादसे में सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि असमय दिवंगत हुए मांग भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सवैद जीवित रहेंगे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा ,भावुक हुए CM पुष्कर सिंह धामी