मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हो गई। बुढ़ाना गेट पर पेपर मार्केट में एक व्यापारी पुनीत जैन को गोली मार दी। व्यापारी की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। बताया गया कि बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पीछे बदमाशों ने व्यापारी पुनीत जैन को गोली मारी है। दुकान के अंदर गोली का खोखा मिला है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं व्यापारी को गोली मारने की सूचना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।