प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद अतीक अहमद के कुनबे की बढ़ेंगी मुश्किलें। अलग-अलग जेलों में बंद अतीक अहमद के भाई व दो बेटों पर कसा जाएगा सरकारी शिकंजा। तीनों को सामान्य बैरक से तनहाई बैरक में ट्रांसफर किया जाएगा। छोटे बेटे अली अहमद को पहले ही तनहाई बैरक में ट्रांसफर किया जा चुका है। भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और बड़े बेटे मोहम्मद उमर को भी तनहाई बैरक में भेजा जाएगा। तीनों के जेल में किसी से मुलाकात करने पर कुछ दिनों के लिए पाबंदी भी लगाई जाएगी। भाई व बेटों की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। तीनों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। अतीक अहमद के परिवार के तीन सदस्य इन दिनों यूपी की अलग-अलग जेलों में बंद हैं।छोटा भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है। बड़ा बेटा मोहम्मद उमर बरेली जेल में बंद है।दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।तीनों पर चौबीसों घंटे की जा रही है खास निगरानी।इनकी बैरकों के आसपास तैनात बंदी रक्षकों को बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मॉनिटरिंग लखनऊ में डीजी जेल के दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से भी हो रही है। बरेली जेल में अशरफ के कई लोगों से मुलाकात करने और कुछ गिरफ्तारियां होने के बाद जेल अफसरों ने लिया है फैसला।
यह भी पढ़े: भारत में यहां बन रहा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य