फतेहपुर। जिले के खखरेरू क्षेत्र में चार मोर (Peacock) की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के धवरहरा मोड के पास चार राष्ट्रीय पक्षियों (Peacock) की मारने की सूचना पर दो लोगों को बाइक सहित हिरासत में ले लिया गया है। दोनों खखरेरू थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के रहने वाले इलशाद और साजिद अली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
यह भी पढ़े: रामायणकालीन स्थलों को विकसित करेगा श्रीलंका