महराजगंज: नेपाल में बनी शराब को दो तस्करों के साथ आज उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत -नेपाल सीमा पर बरामद किया गया । जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र पांडेय ने ठूठीबारी थाने में मामले की खुलासा करते हुए बताया कि आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की भारत – नेपाल सीमा पर कुछ लोग नेपाली शराब की खेप को तस्करी कर भारत ला रहे है। उक्त सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार यादव को सूचना देते हुए टीम के साथ डिगही गांव के पूरब गन्ने की खेत में छिप गए।
कुछ ही देर बाद कई लोग नेपाल राष्ट्र से साइकिल और बाइक की मदद से नेपाली शराब की तस्करी कर लाते दिखाई दिए। जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर चार साइकिल और दो बाइक पर लदी 30 पेटी नेपाली शराब बरामद की साथ ही मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) कर ली, वही अन्य भागने में सफल रहें।
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने टीम के पूछताछ में अपना नाम राकेश व सलीम निवासी बेलवा बताया है। गिरफ्तार (Arrested) दोनों आरोपियों के निशानदेही पर बेलवा गांव में छापा मारकर सोनू के घर के सामने से 41 पेटी नेपाली शराब बरामद की गई। ऐसे में टीम ने तस्करी के कुल 71 पेटी नेपाली शराब बरामद की है।
यह भी पढ़े: एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन रोमांचकारी, ऐतिहासिक और असाधारण: CM योगी