संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिला न्यायालय में पोक्सो (posco act) कोर्ट (Sambhal District Court) ने रिश्तों को शर्मसार करने वाले सगी भतीजी से रेप के मामले के दोषी चाचा को 20 साल की सजा का फैसला सुनाया है। रेप के दोषी शख्स ने 3 साल पहले अपनी नाबालिग सगी भतीजी को डरा धमका कर कई बार रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने रेप के दोषी अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े: यूपी में 6 IAS अफसरों के तबादले, 4 मंडलों के कमिश्नर बदले गए