मसूरी: उत्तराखंड को को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार प्रदेश के विकास का खाका तैयार कर रही है। इसके लिए मंगलवार से मसूरी में चार दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में नीति आयोग के उपाध्यक्ष के साथ ही शासन के सभी आला अधिकारी मौजूद है। सरकार का पूरा फोकस इस समय राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने और विकास को गति देने पर है। इसे अमलीजामा कैसे पहनाया जाए, इसके लिए प्रदेश सरकार सशक्त उत्तराखंड चिंतन @ 25 का आयोजन कर रही है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में होने वाले इस शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस शिविर के पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: 7 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी चाचा को आजीवन कारावास, POSCO act की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला