लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (UP PPS Transfer) किया है। योगी सरकार (Yogi Government) ने 29 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। दिनेश कुमार पुरी को एडिशनल एसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। राजेश पांडे को कानपुर देहात का एडिशनल एसपी बनाया गया है। जबकि राजेश कुमार श्रीवास्तव को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अभय नाथ त्रिपाठी एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड, लखनऊ बने। घनश्याम चौरसिया एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ बने।
जया शांडिल्य को लखनऊ कमिश्नरेट में एडीसीपी के पद पर भेजा गया है। राघवेंद्र सिंह आगरा जोन के स्टाफ अफसर एडीजी बने। अवनीश कुमार एडिशनल एसपी पीटीएस मेरठ बने। प्रदीप शर्मा (PPS Officers Transfer) को एडिशनल एसपी ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को एडिशनल एसपी गाजीपुर बनाया गया है।