Thursday, September 19, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबुलंदशहर में हुई साधुओं की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों...

बुलंदशहर में हुई साधुओं की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए 

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर(bulandshehar) में सोमवार की देर रात दो साधुओं की हत्या (मर्डर) के मामले में जिले के डीएम ने सनसनीखेज खुलासा किया है। डीएम ने घटना को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि साधुओं की हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि भगवान की इच्छा थी। इसलिए डंडे से पीट-पीटकर दोनों साधुओं को मार डाला। अनूपशहर थाने में डीएम ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अपराध कुबूल किया है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला नहीं है। दोनों आरोपी नशे में थे, पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है।

ग्राम पगौना, थाना अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर(bulandshehar) में हुई साधुओ की हत्या पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi aditiyanath) ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत व्याख्या
देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular