Tuesday, December 5, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोटा से लौटे छात्रों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो...

कोटा से लौटे छात्रों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोटा (Kota) से लौटे छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह कोरोना (Corona) महामारी ने पूरे विश्व में जान माल की हानि की है, जिससे भारत देश भी अछूता नहीं है। हालाँकि देश के प्रधानमंत्री द्वारा सही मार्गदर्शन से हमारे देश की स्थिति अन्य देशों के मुक़ाबले बेहतर है। उन्होंने बताया कि किस तरह उत्तर प्रदेश में मार्च के शुरुवात में ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही होली मिलन के कार्यक्रम स्थगित किये गए। हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था, प्रदेश के बाहर काम कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगो को वापस लाना। दूसरा चैलेंज था कोटा (Kota) या अन्य राज्यों में पढाई कर रहे युवा साथियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचना। जिसको हमने निष्ठां से पूरा किया। उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को वापस लाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे है। इसके साथ ही कोटा से आये छात्रों की वापसी सभी के लिए एक बड़ा उदहारण साबित होगा। उन्होंने कोटा से आये छात्रों से इस महामारी के खिलाफ सरकार के साथ सहयोग करने के लिए कहा है। साथ ही सरकार द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की योजना में प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को जोड़ने की बात भी कही है। कोरोना (Corona) महामारी के ख़िलाफ़ तैयार किये गए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने कहा कि कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ इन छात्रों को कोरोना योद्धा के रूप में तैयार करने की योजना बना रहे है।

Download Android App

RELATED ARTICLES

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular