लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus) के बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी (Uttar Pradesh) में शादियों के लिए एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी के लागू होने के बाद से अब शादी समारोह में केवल 100 लोगो को शामिल होने की इज़ाज़त है।
यही नहीं 100 लोगो की क्षमता वाले मैरिज हॉल में एक बार में 50 लोगो के शामिल होने की मंज़ूरी दी गयी है।
Uttar Pradesh govt decreses the maximum number of persons at any closed-door gathering to 100 (or 50% of the capacity) from 200; all COVID related protocols to be followed.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2020
अब से यूपी (Uttar Pradesh) में बैंड, डीजे पर पाबंदी रहेगी यही नहीं बुज़ुर्ग बीमार को शादी में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है। सरकार ने साफ़ निर्देश दिए है की नियमों का उल्लंघन वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़े:http://NDPS Court: ड्रग्स मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मिली जमानत