Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवांछित गौ तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

वांछित गौ तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की थाना सिरसागंज पुलिस ने बुधवार को गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहे दो‌ गौ तस्करो (Cow Smugglers) को गिरफ्तार कर जेल भेजा । इन गौतस्करों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए है।

थाना सिरसागंज के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित ने जानकारी दी है कि गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा गिरोह का सरगना चंदा कुरैशी और उसके साथी छुट्टा कुरैशी को पुलिस‌ टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मैनपुरी रोड करहल चौराहे के समीप गिरफ्तार किया है।

यह शातिर किस्म के अपराधी (Cow Smugglers) हैं और पूर्व में गौ तस्करी के मामले में इनके गिरोह के कई साथी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सभी के खिलाफ गोबध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हैं।

पुलिस गिरोह‌ के सरगना की तलाश मे जुटी हुई थी यह हैदराबाद मे डेयरी‌ की आड में गौ तस्करी का काम करते है। इस क्षेत्र से लावारिस गौवंश को ट्रैको में लादकर हैदराबाद ले जाते हैं। गिरफ्तार गौ तस्करों के पास से दो अवैध‌ तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े: ‘इंडिया’ में शामिल होने संबंधी खबरें फर्जी, सतर्क रहें समर्थक: मायावती

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular