Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: ज़ू से लापता हुआ युवक पांच दिन बाद भी नही...

लखनऊ: ज़ू से लापता हुआ युवक पांच दिन बाद भी नही मिला सुराग

लखनऊ: लखनऊ से पांच दिन से ज़ू से लापता हुए युवक का नही मिला कोई सुराग। अपने घर नेपियर कॉलोनी ठाकुरगंज से हमेशा की तरह अपने ऑफिस के लिए निकला था युवक। राजकीय अभिलेखागार बंदरिया बाग मेँ करता था युवक नौकरी। आपको बताते चलें समय से घर ना पहुँचने के बाद घरवालों ने युवक को किया फोन, तो नंबर बता रहा था स्विच आफ। फ़ोन न लगने पर परिवार वालों कि बढ़ी चिंता तो युवक के ऑफिस में जाकर मालूम किया तो पता चला हेलमेट और गाड़ी ऑफिस में है। युवक के मामा ने सीसी फुटेज चेक किए तो ऑफिस से पैदल निकलते हुए बाहर जाता दिखाई दे रहा है युवक। वही युवक के मामा ने आनन-फानन में लखनऊ हजरतगंज थाने पर दी तहरीर, पांच दिन बीत जाने पर भी नहीं मिला कोई सुराग।

यह भी पढ़े: अपर मुख्य सचिव ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा, सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों हुए शामिल

Download Android App

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img

Most Popular