देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाने को आम आदमी पार्टी (AAP) नई रणनीति के साथ ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ (‘Kejriwal in Uttarakhand’) अभियान शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) करेंगे. इसके लिए वह आगामी 1 फरवरी को देहरादून आ रहे हैं
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर बेहद गंभीर है और पिछले लंबे समय से लगातार सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती आ रही है. अब पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई. इसी के चलते पार्टी 1 फरवरी से अपना सदस्यता अभियान ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ पूरे उत्तराखंड में चलाने जा रही है. यह सदस्यता अभियान पूरे 70 विधानसभा में चलाया जाएगा, जहां पार्टी अपनी नीतियों को प्रदेश के घर-घर, गांव तक पहुंचाएगी.
आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया 1 फरवरी से आप पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी का आगाज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनावी साल का आगाज हो चुका है, जिसके लिए आप पार्टी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 1 फरवरी से ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ अभियान चलाने जा रही, जिसमें 70 विधानसभाओं में 70 गाड़ियों में वीडियो के जरिए विकास मॉडल दिखाने जा रही है. उत्तराखंड से 1 लाख से ज्यादा नए सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य के साथ 10 लाख घरों तक आप के कार्यकर्ता जाने की तैयारी में हैं