देहरादून: उप जिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया के निर्देशन में ड्रग इंस्पेक्टर व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने विकासनगर के कालसी बाजार क्षेत्र में संचालित हो रही मेडिकल स्टोर की दुकानों में छापेमारी की। एसडीएम संगीता कन्नौजिया ने कहा कि चेकिंग अभियान के दौरान कालसी बाजार के दो मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर दुकान के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से एक मेडिकल स्टोर संचालक टीम के पहुंचने से दुकान बंद कर चला गया। इस दौरान एसडीएम व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने तीन मेडिकल स्टोर से जांच के लिए दवाइयों के नमूने भी लिए। यही नहीं उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया ने कहा कि हम लगातार जिले में चेकिंग अभियान चला कर ऐसे मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही करेंगे जिनमे अनियमितता पायी जाएगी।
यह भी पढ़े: http://AIIMS ऋषिकेश के सर्जिकल स्टोर में आग लगने से हड़कंप