देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतसोमवार को अपने सभी तय कार्यक्रम को रद्द करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं । सूत्रों की मैंने तो उन्हें दिल्ली हाई कमान ने तलब किया हैं । पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रभारी दुष्यंत गौतम की रिपोर्ट पर उन्हें तलब किया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के नेता रमन सिंह और दुष्यंत गौतम विधायकों व सांसदों से हुई बातचीत के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को बुलाया हैं। आपको बता दे बीते दिनों उत्तराखंड में भाजपा (BJP) की कोर ग्रुप की अचानक हुई बैठक और उसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी उपाध्यक्ष और महासचिव व राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति ने राज्य सरकार में कुछ बड़े परिवर्तन की अटकलों को हवा दे कर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है। अलग-अलग हुई बैठकों के बाद दोनों केंद्रीय नेता दिल्ली लौट गए थे जिसके बाद आज सीएमरावत को तलब किया गया।