देहरादून: दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आज अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-5 बोगी में आग गई। हालांकि दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस की जिस बोगी में आग लगी, उससे यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है। किसी भी मुसाफिर के घायल होने का समाचार नहीं है।
दिल्ली से देहरादून जा रही 02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हरिद्वार के निकट कंसरो स्टेशन के पास आग लगी। आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप अख्तियार कर लिया। ट्रेन के सी-5 बोगी की खिड़कियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे के बाद रायवाला और कांसरो रेलखंड पर हुई। दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़े:https://Odisha Assembly: विधायक ने विधानसभा में की आत्महत्या की कोशिश, पी लिया सैनिटाइजर