Wednesday, March 26, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCBI ने इस विभाग के कार्मिकों का ब्योरा मांगा, जानिए क्या है...

CBI ने इस विभाग के कार्मिकों का ब्योरा मांगा, जानिए क्या है पूरा मामला

देहरादून: उद्यान विभाग के चर्चित नर्सरी चयन और पौध खरीद मामले में कार्मिकों के साथ ही उनके रिश्तेदार भी सीबीआई के राडार पर आ गए हैं। सीबीआई (CBI) ने उद्यान निदेशक से देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी के डीएचओ कार्यालय, चौबटिया स्थित निदेशक कार्यालय और देहरादून स्थित एडी कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का ब्योरा मांग लिया है। न केवल कार्मिक, बल्कि उनके रिश्तेदारों की जानकारी सीबीआई को चाहिए। सबके नाम-पते के साथ बैंक खातों की पूरी जानकारी और पेन नंबर भी मांगा गया। इसके जरिए कार्मिकों के बैंक खातों के लेनदेन की जांच की जा सकेगी। सीबीआई के ताजा पत्र से उद्यान विभाग में खलबली मच गई है।

यह है मामला सीबीआई उद्यान विभाग में नर्सरी कंपनी के चयन, बीज-पौध खरीद और विभिन्न प्रकार के महोत्सवों के आयोजन में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच कर रही है। यह मामला खुलने पर सरकार ने 2023 में तत्कालीन उद्यान निदेशक डॉ. बवेजा को सस्पेंड कर दिया था।

यह भी पढ़े: छात्रवृत्ति घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, रुड़की के संस्थान की करोड़ों की संपत्ति अटैच

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular