देहरादून: उत्तराखंड के सीएम CM तीरथ सिंह रावत का आज जन्मदिवस है। 57 वर्ष के हुए सीएम देश भर बधाई दी जा रही है। देहरादून स्थित तिलक रोड पर बाल विनीत आश्रम पहुंच के पूजा अर्चना कर आज के शुभ दिन की शुरुआत की
वहीं सोशल मीडिया पर सीएम को लगातार बधाई मिल रही है, पीएम नरेंद्र मोदी जी ने बधाई देते हुए लिखा, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत जी को जन्मदिन को ढेरों शुभकामनाएं ईश्वर उन्हें स्वस्थ व सुदीर्घ रखें इसके अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बेबी रानी मौर्य और स्मृति ईरानी ने भी सीएम को सोशल मीडिया पर बधाई दी।दूसरी तरफ डॉ. रमेश पोखरियाल ने सोशल मीडिया पर सीएम तीरथ सिंह जी साथ बेहद प्यारी तस्वीर साझा करते हुए जन्मदिन की बधाई दी।
सीएम CM तीरथ सिंह रावत का जन्म पौड़ी गढ़वाल के सीरों, पट्टी असवालस्यूं में हुआ था। सूत्रों के मुताबिक आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारी केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना करेंगे। गुरुवार को ही इससे जुड़ी सभी तैयारियां हो चुकी हैं सीएम तीरथ सिंह रावत के संदर्भ में माना जाता है कि उन्होंने संगठनात्मक रूप से भारतीय जनता पार्टी को नए सिरे से मजबूत किया है। सीएम तीरथ सिंह रावत साल 2013 से साल 2015 तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी रहे है इसके अलावा चौबट्टाखाल से विधायक भी चुने गए। वर्तमान की बात करें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गढ़वाल लोकसभा से सांसद हैं। साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वह हिमाचल प्रदेश के चुनाव में स्टार प्रचारक भी रहे ।