Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडSmart City निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत

Smart City निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत आज रविवार को पलटन बाजार एवं परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी Smart City के कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। पलटन मार्केट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निर्माण से संबंधित सभी कार्य रात्रि में किये जाए। धूल की समस्या के समाधान के लिए कार्यस्थल पर पानी का छिड़काव किया जाए। http://smartcitydehradun.uk.gov.in/

दिए गए निर्देशो में की पल्टन मार्केट में सड़क निर्माण के साथ ही सीवरेज और तारों के अन्डरग्राउंड से संबधित जो भी कार्य हैं, उन्हें साथ-साथ पूर्ण किया जाए। कार्यों को एक छोर से पूर्ण किया जाए, ताकि लोगों को अधिक परेशानी न हो। पल्टन मार्केट के कार्यों को 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्य कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। विद्युत, सीवरेज, सड़क निर्माण और अन्य सभी कार्य एक साथ किए जाएंगे। इससे पहले परेड ग्राउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी Smart City के कार्यों का निरीक्षण भी किया था। निर्माण एवं ब्यूटिफिकेशन से संबंधित कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। चरणबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किये जाए। इस अवसर विधायक खजान दास, सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: http://इस साल भी बैसाखी पर नहीं लगेगा गंगभेवा बावड़ी पौराणिक मेला

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular