विकासनगर: पछुवादून में पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण corona update के मामलों ने रविवार को कुछ राहत दी है। यहां सहसपुर, सेलाकुई क्षेत्र में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं मिला। हालांकि विकासनगर क्षेत्र में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि नगर क्षेत्र की एक दंपत्ति समेत एक अन्य महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।