Wednesday, March 26, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM Tirath Singh Rawat: फटी जीन्स पहन रही महिलाएं बच्चों को क्या...

CM Tirath Singh Rawat: फटी जीन्स पहन रही महिलाएं बच्चों को क्या संस्कार देंगी

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत का एक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिससे आज मुख्यमंत्री चर्चाओं में है । उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान कहा कि महिलाएं आज फटी जींस पहन रही हैं। ऐसे में बच्चे क्या संस्कार सीखेंगे।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को  कहा है कि ‘मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थीं। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी। दो बच्चे उनके साथ में थे। महिला एनजीओ चलाती हैं। समाज के बीच में जाती हैं। क्या संस्कार दोगे? ‘ आपको बता दें कि बीते 10 मार्च को ही तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम बने हैं। उसके बाद उनका कुंभ में श्रद्धालुओं पर रोक टोक न करने को लेकर लिया गया फैसला भी चर्चा में रहा। यही नही लगातार त्रिवेंद्र up सरकार के फैसले को पलटने को लेकर भी सीएम तीरथ सिंह रावत की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है ।

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular