देहरादून: Breaking उत्तराखंड की सियासी हलचल के बीच राजभवन के लिए निकले सीएम त्रिवेंद्र राजपाल से मिलकर सौपेंगे इस्तीफ़ा । इसी बीच नए सीएम के नामों को लेकर सियासत के गलियारों में अटकले तेज़ हो गयी है। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट के नाम शामिल है । कल इन नामों में से किसी एक नाम पर मोहर लग सकती है। कल बीजेपी में विधायक दल की बैठक होगी जिसमे नए सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा । इसके साथ ही बुधवार को पर्यवेक्षक ग्रुप से रमन सिंह देहरादून आएंगे । फिलहाल सीएम राजभावन से निकल कर सीएम आवास के जनता दर्शन हॉल में प्रेसवार्ता करेंगे ।