देहरादून: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण corona update के मामलों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat tweets that he has tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/sAuP4anELx
— ANI (@ANI) March 22, 2021
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 137 नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से चिंताएं और बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण के इतने ज्यादा केस सामने आए हैं।