Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीट पर जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी

कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीट पर जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीट पर जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी, बैठक में हुआ मंथनप्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ चुनाव व बूथ प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की गई। दो मार्च को दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी। बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अगुवाई में प्रत्याशियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया।दो मार्च को दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। वहीं, प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ चुनाव व बूथ प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद रहे। लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में पांचों लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई।

तय किया कि चुनाव में दमदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा। प्रत्याशियों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी ने पांचों सीटों में सर्वे किया है। बता दें कि पांचों सीटों पर 40 लोगों ने दावेदारी की है। हालांकि, कई बड़े नेता चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुके हैं। उधर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ तीन घंटे तक बैठक हुई, जिसमें चुनाव और बूथ प्रबंधन की रणनीति चर्चा हुई।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड परिवहन निगम में हुए बम्पर तबादले

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular