देहरादून: आज उत्तराखंड Uttarakhand में 2630 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 124033 हो गए हैं। दुख की बात ये भी है कि उत्तरांड में बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1868 हो गया है।
रविवार को अल्मोड़ा में 20 , बागेश्वर में 15 , चमोली में 61, चंपावत में 15, देहरादून में 1281,हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, पौड़ी में 133 , पिथौरागढ़ में 14 , रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 129, ऊधमसिंह नगर में 161 और उत्तरकाशी में 25 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड Uttarakhand में वर्तमान में 86 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 44 देहरादून में, 8 हरिद्वार में, 26 नैनीताल में, तीन पौड़ी में एक उत्तरकाशी में एक उधम सिंह नगर में और तीन कंटेनमेंट जोन चंपावत में बनाए गए हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://Mahakumbh: कुंभ मेले में आए 175 साधु संत और श्रद्धालु कोरोना पाजीटिव मिले