देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार और एक उधम सिंह नगर से आज फिर एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव (Corona virus) केस सामने आया है। अभी तक उत्तराखंड में 61 कोरोना पॉजिटिव केस थे। जिसकी पुष्टि आज दोपहर 3 बजे जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन से हुई थी। लेकिन फिर शाम होते होते यह आकड़ा 63 के करीब पहुंच गया। जिसमे कोरोना (Corona virus) के एक्टिव केस की संख्या 17 तक पहुंच गयी है। वही ठीक हुए कुल मरीज की संख्या 45 है।
आज मिले दो कोरोना पॉजिटिव (Corona virus) केस में से एक हरिद्वार और एक उधम सिंह नगर से है। इन दोनों कोरोना पॉजिटिव केस की जांच (VRDL) लैब और दूसरे की जांच (AIIMS) ऋषिकेश से हुई है।
फ़िलहाल जिस तरह से देश में हर दिन आकड़े दुगनी रफ़्तार से बढ़ रहे है ऐसे में उत्तराखंड में एक साथ 2 नये कोरोना (Corona virus) पॉजिटिव केस का मिलना चिंताजनक स्थिति की तरफ इशारा करता है। तो वही स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये जा रहे हेल्थ बुलेटिन को तय समय से पहले ज़ारी करना भी इस बात की तरफ इशारा करता है कि स्वास्थ विभाग के कोरोना के खिलाफ किये जा रहे इंतेज़ाम ना काफी है।
यह भी पढ़े: http://AIIMS निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने दी चेतावनी: भारत में जून, जुलाई में होगा कोरोना का तांडव