देहरादून: उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए केस सामने आ रहे हैं। हालांकि अन्य राज्यों के मुक़ाबले यहां रिकवरी रेट काफी अच्छा है। आज शाम स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3258 पर पहुँच गयी है।
https://newstrendz.co.in/tech/airtel-start-new-service-for-platinum-customers
जिसमे से 534 कोरोना के एक्टिव केस है तो वही आज मिले कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या करीब 28 बताई जा रही है। यहां कोरोना वायरस (Corona Virus) से हुई मौतों में भी इजाफ़ा हुआ है। अब यहां मौतों आकड़ा 46 हो गया है। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 81.34% प्रतिशत है।
यह भी पढ़ेhttp://अभी बाकि है कोरोना वायरस का पीक: आने वाले वक़्त में भयावह होंगे आकड़े WHO