देहरादून: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) से अच्छी खबर आई है। गुरुवार को जारी किये गए हेल्थ बुलिटिन में कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है ।
जो उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के साथ ही जनता के लिए भी अच्छी खबर है। राज्य में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के 21 एक्टिव केस समेत कुल 61 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
फ़िलहाल उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) के तीसरे चरण में हुए लॉक डाउन के बीच ग्रीन और ऑरेंज जोन में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाते हुई कुछ छूट दे कर जान जीवन को सामान्य किया जा रहा है।
No new positive case has been reported in Uttarakhand today till 2 pm. Total number of positive cases of #COVID19 stands at 61 with only 1 death. Active cases remain 21 in the state: State Health Department pic.twitter.com/6PJoTwNKVh
— ANI (@ANI) May 7, 2020
यह भी पड़े: https://Uttar Pradesh: प्रदेश के 51 हजार प्रवासी मजदूर वापस आए: अपर मुख्य सचिव गृह