देहरादून: Corona virus उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ पॉजिटिव केस के आकड़ो की संख्या लगातार दुगनी रफ़्तार से बढ़ रही है। आज उत्तरकाशी से एक और कोरोना पॉजिटव केस मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए बुलेटिन में बीती रात 2 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी, जिसमें से एक चमोली और दूसरा पौड़ी गढ़वाल से था, जिनमे एक 32 साल और एक 19 साल का युवक है यह दोनों ही हाल ही में दिल्ली से लौटे थे।
वही आज मिले कोरोना के 6 पॉजिटिव केस की बात करे तो इन सभी कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि (VRDL) लैब हल्द्वानी से हुई है।
इनमे बागेश्वर जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे एक 35 और 20 साल का युवक है, तो वही उधम सिंह नगर से मिले दो कोरोना पॉजिटिव में एक 13 वर्षीय युवक व 19 वर्षीया युवती है, इसके साथ ही दो कोरोना पॉजिटिव नैनीताल जिले से है जिनमे एक 14 वर्षीय व एक 22 वर्षीय युवक है।
इन नए मामले के साथ ही अब तक प्रदेश में पाए गए कोरोना मामलों की संख्या 104 पहुंच गयी है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों की ही चिंता बढ़ गयी है।