देहरादून: खुद को उपभोक्ता खाद्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बताकर एक शख्स ने देहरादून Dehradun निवासी कोरोबारी को मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बनवाने को झांसा देकर करीब 10 लाख हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने के बाद कारोबारी ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर देहरादून शहर कोतवाली ने आरोपी दंपति और कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अवनीश कौशिक पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी लोहियापुरम, एमडीडीए कॉलोनी, त्यागी रोड देहरादून ने कोर्ट में अपील की थी। वही देहरादून Dehradun शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, कोरोबारी अवनीश कौशिक की शिकायत के बाद कोर्ट ने 156 (3) के तहत कौशल कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी शिवालिक नगर बीएचईएल हरिद्वार उनकी पत्नी संगीता और ड्राइवर राममूर्ति शुक्ला निवासी हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।