देहरादून: कोरोना संक्रमण Corona Virus की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हर स्तर पर प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, वहां क्लोज कॉन्टेक्ट वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग में तेजी लाई जाए। शनिवार को जारी प्रेस रिलीज़ में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर बाजार, सब्जी मंडी व अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमों का कड़ाई से पालन कराएं।
जो व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहे हैं या शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी प्रवेश स्थलों पर टेस्टिंग की दर बढ़ाने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि जो व्यक्ति संदिग्ध दिख रहे हैं, उन्हें भीड़ से अलग कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़े: http://Corona Update: देश में बढ़ रहे कोरोना को लेकर पीएम मोदी कर रहे है हाई लेवल मीटिंग जारी